कोरोना: ओमान से लौटे युवक की रिपोर्ट निगेटिव, देवरिया के हेल्‍थ डिपार्टमेंट ने ली राहत की सांस

कोरोना: ओमान से लौटे युवक की रिपोर्ट निगेटिव, देवरिया के हेल्‍थ डिपार्टमेंट ने ली राहत की सांस









ओमान से लौटे युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुखार होने पर उसे 15 मार्च को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करते हुए कोरोना की जांच के लिए सैम्पल बीएचयू भेजा गया था। उसकी जांच रिपोर्ट बुधवार की देर रात सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हुई। सीएमएस डा छोटेलाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवक को टाइफाइड है।  


लार क्षेत्र का रहने वाला एक युवक ओमान में वेल्डर का काम करता था। 13 मार्च को वह भारत लौटा। वापसी से पूर्व उसकी ओमान में भी जांच की गई थी। इसके बाद फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भी उसकी जांच हुई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे घर भेज दिया गया। परिजनों के अनुसार उसे रास्ते में भी बुखार था। 15 मार्च की भोर में उसकी तबियत ज्यादा खराब होने पर परिजन लेकर उसे जिला अस्पताल पहुंचे। 


इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मेडिकल वार्ड में भर्ती करते हुए सीएमएस डा छोटे लाल को जानकारी दी। विदेश से आए व्यक्ति को बुखार की सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस ने उसे कोरोना पीड़ितों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में तत्काल शिफ्ट करने का निर्देश दिया। इसके बाद आनन-फानन में उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। यहां डॉक्टर प्रतीक केजरीवाल और डा मोहम्मद अकरम सिद्दीकी की टीम ने उसकी जांच करने के बाद सैम्पल लिया। 


16 मार्च को सैम्पल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था। जांच में उसकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। बुधवार की देर रात जांच रिपोर्ट सीएमओ को कार्यालय को प्राप्त हुई। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली। सीएमएस डा छोटे लाल ने बताया कि युवक में कोराना का वायरस नहीं मिला है। पेट दर्द होने पर जिला अस्पताल के पैथालॉजी में उसके ब्लड की जांच की गई थी। उसमें टाइफाइड मिला था उसी की वजह से उसे बुखार भी था। तबीयत ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।